Bihar: पांच प्रखंड बना फायर का हॉट स्पॉट, 60 प्रतिशत यही होती है अगलगी की घटना

Bihar: एलइडी की दो भान जिले में प्रतिदिन आठ गांव में जाकर ऑडियो विजुअल माध्यम में लोगों को अग्नि सुरक्षा से बचाव को लेकर टिप्स दे रही है. नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके फायर ब्रिगेड के जवान अग्नि सुरक्षा को लेकर शहरवासियों को प्रेरित कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | March 21, 2025 9:50 PM
an image

Bihar, चंदन सिंह: मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंड को फायर का हॉट- स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. पिछले पांच साल में हुई अगलगी की घटना के मद्देनजर सकरा, गायघाट, मुसहरी, कुढ़नी और औराई प्रखंड को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यालय ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को पांचों प्रखंड के गांवों में अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. फायर ब्रिगेड के आंकड़ों के अनुसार जिले में होने वाली कुल अगलगी की घटना का 60 प्रतिशत वारदात पांचों प्रखंड के गांव में होती है.

लगातार किया जा रहा जागरूक

अग्निशमन विभाग की टीम लगातार गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. जागरूकता अभियान चलाने को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने 19 टीम का गठन किया है. यह टीम पांचों फायर के हॉट स्पॉट प्रखंड के अलावा सभी 16 प्रखंड के गांव- गांव में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. मॉक ड्रिल करके भी आग लगने पर कैसे इसको फैलने से बचाया जाए इसकी जानकारी दी जाती है.

ग्रामीण क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

फूस के घरों में मिट्टी का लेप जरूर लगाए – खाना बनाते समय बाल्टी में पानी भरकर रखें – उपयोग के बाद चूल्हे की आग को बुझाएं – खाना सुबह में 9 बजे से पहले और शाम में छह बजे के बाद बनाएं – खलिहान को गांव की आबादी, बिजली के तार, रेलवे लाइन से 100 मीटर दूर रखें : झोपड़ी के आसपास सूखी घास, लकड़ी या कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखें

पिछले चार साल की अगलगी की घटना

साल – कुल घटना – शहरी – ग्रामीण

2020- 199- 64- 165
2021- 182- 50- 132
2022- 166- 42- 124
2023- 342- 62- 280
2024- 209- 28- 181

जिला अग्निशमन विभाग की यह है क्षमता

10 बड़ी दमकल
17 छोटी फायर मिक्स टेक्नोलॉजी गाड़ी
119 फायर मैन
28 चालक
05 अग्निशमन विभाग के अधिकारी

क्या बोले जिला अग्निशमन पदाधिकारी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 19 टीम बनाकर गांव- गांव लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या- क्या सावधानी बरते इसकी जानकारी दी जा रही है. एलइडी वाहन, मॉक ड्रिल, नुक्कड़ नाटक से भी जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:  समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी


संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version