Flipkart Godown Case: मुजफ्फरपुर जिले के खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में दस अपराधियों ने मिल कर डकैती कांड को अंजाम दिया था. बीते दिन पुलिस ने हावड़ा से मामले में आरोपी राजा बाबू को गिरफ्तार किया था. अब गिरफ्तार राजा बाबू ने बड़ा खुलासा किया है. उसने पूछताछ में बताया कि अहियापुर सलेमपुर का मो. वसीम उर्फ खान डकैती के दौरान डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि, घटना के बाद से ही वह फरार है. उसने आगे बताया कि वैशाली जिले का अभिषेक उर्फ भक्कू गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसके गिरोह में 17 से 18 अपराधी शामिल हैं. उसने सभी के नाम का खुलासा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें