Flood in bihar: बिहार के बागमती नदी में आयी बाढ़, पानी की तेज धार में बह गया पुल, आवागमन ठप
Flood in bihar: नेपाल और तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खासकर मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि जलस्तर नियंत्रित है, लेकिन इस बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2025 4:26 PM
Flood in bihar: बिहार के बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित मधुबन प्रताप गांव में बागमती नदी पर बना चचरी पुल देखते ही देखते तेज बहाव में बह गया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार में लोग बारिश नहीं होने के कारण गर्मी से परेशान है. इधर, नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी में बाढ़ आ गयी है. इसका असर मुजफ्फरपुर जिले के नदी किनारे बसे इलाकों में देखने को मिल रहा है.
पानी की तेज धारा में बह गया चचरी पुल
औराई प्रखंड के मधुबन प्रताप गांव में ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित चचरी पुल कुछ ही मिनटों में नदी के तेज बहाव में बह गया. यह पुल स्थानीय लोगों द्वारा चंदा जुटाकर बनाया गया था, जो हर साल बाढ़ के कारण बह जाता है. इस पुल को ग्रामीणों की ‘लाइफलाइन’ कहा जाता था, जिससे सैकड़ों लोग रोजाना आना-जाना करते थे. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.
तेजी से बढ़ रहा बागमती नदी का जलस्तर
बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देखते ही देखते पानी की धार इतनी तेज हो गई कि पुल बह गया. यह हर साल की कहानी है, जब ग्रामीण चंदा कर पुल बनाते हैं, लेकिन हर बार यह बागमती नदी की भेंट चढ़ जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द स्थायी पुल के निर्माण की मांग की है. इधर, अचानक बढ़े जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. नदी खतरे की स्थिति में नहीं है, लेकिन बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.