मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रोफेसर खुर्शीद अनवर उर्फ अरमान भाई और प्रोफेसर सब्बीर अहमद को बिहार मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर सम्मानित किया गया. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने दोनों नवनियुक्त सदस्यों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया.इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरेश कुमार शर्मा ने कहा, आप दोनों के समर्पण और कार्य के प्रति निष्ठा से निश्चित ही मदरसा शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा. हमें पूरा विश्वास है कि आप दोनों अपने अनुभव से मदरसे की शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनायेंगे. कार्यक्रम के संयोजक मुजाहिद नैयर और कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरुण कुमार सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करने वालों में जेडीयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, भाजपा नेत्री प्रो. तारण राय, अधिवक्ता प्रमोद कुमार शाही, अर्जुन राम, भाजपा जिला मंत्री पूनम वर्मा, वार्ड पार्षद सदस्य केपी पप्पू, मो. अंजार, राजू नैयर, अफरीदी, सुल्तान अली, शाकिब, बिलाल अहमद, तेज प्रकाश मालू आदि प्रमुख लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें