Muzaffarpur : कुढ़नी के पूर्व विधायक साधु शरण शाही की मनी पुण्यतिथि

Muzaffarpur : कुढ़नी के पूर्व विधायक साधु शरण शाही की मनी पुण्यतिथि

By ABHAY KUMAR | May 24, 2025 9:30 PM
an image

प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी के पूर्व विधायक रहे स्व. साधु शरण शाही व स्वतंत्रता सेनानी 34वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. इस दौरान चंद्रहट्टी इंटर कॉलेज परिसर स्थित साधु शरण शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. पूर्व विधायक साधु बाबू के पौत्र व वीआइपी पार्टी के नेता निलाभ कुमार ने कहा कि साधु बाबू का जीवन प्रेरणादायक रहा है. युवा काल में ही देश की आजादी के लिए आंदोलन करते हुए जेल गये. आजादी के बाद जेपी आंदोलन के समय करीब डेढ़ वर्षों तक जेल में रहे. उन्होंने जीवनभर गरीबों, वंचितों की आवाज को उठाते रहे. उनके लिए लड़ते रहे. कुढ़नी के विधायक रहते हुए 24 मई 1991 में उनका निधन हो गया. उन्होंने अपना जीवन विधानसभा क्षेत्र वासियों की सेवा में समर्पित कर दिया. निलाभ ने कहा कि मैं साधु बाबू के पदचिह्नों पर चलते हुए कुढ़नी विधानसभा की आवाज हमेशा बुलंद करता रहूंगा. मौके पर दिनेश कुमार, सुनील सिंह, सोनू कुमार, पवन झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version