मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा के पूर्व सरपंच सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी ने मंगलवार को एसएसपी सुशील कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर उनके घर में बीते 21 फरवरी को हुए डकैती कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया. पूर्व सरपंच का कहना है कि घटना के करीब पांच माह होने को है. इसके बाद भी एक भी डकैत की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका परिवार दहशत है. पूर्व सरपंच ने बताया कि उनको एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही डकैत पकड़े जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें