अनुदान के लिए चार संबद्ध कॉलेजों ने नहीं किया आवेदन, आठ को जल्द मिलेगी राशि

अनुदान के लिए चार संबद्ध कॉलेजों ने नहीं किया आवेदन, आठ को जल्द मिलेगी राशि

By LALITANSOO | May 26, 2025 7:59 PM
feature

:: कुल 16 कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2014-17 के लिए अनुदान राशि प्राप्त

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 अनुदानित कॉलेजों में से चार ने अभी तक सरकार से मिले अनुदान के लिए आवेदन ही नहीं किया है. वहीं कुल 16 कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2014-17 के लिए अनुदान राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से विश्वविद्यालय अब जल्द ही आठ कॉलेजों को यह राशि जारी करने जा रही है. इन कॉलेजों के शिक्षक-कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाओं की जांच पूरी हो चुकी है. इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि 16 कॉलेजों के लिए अनुदान आया है, लेकिन उनमें से केवल 12 ने ही विश्वविद्यालय को अपनी डिमांड भेजी थी. सरकार के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कागजातों की जांच के बाद 8 कॉलेजों को स्वीकृति दे दी गयी है, और जल्द ही उन्हें राशि भेजी जाएगी. वहीं, चार अन्य कॉलेजों के कागजात में कुछ कमियां पायी गयी हैं, जिनकी डिमांड संबंधित कॉलेजों से की गयी है. त्रुटियां दूर होते ही इन कॉलेजों को भी राशि जारी कर दी जाएगी. एक कॉलेज को अभी तक सरकार से अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई है.

अनुदान वितरण के लिए पांच सदस्यीय कमेटी

काॅलेजाें काे अनुदान वितरित करने के लिए कुलपति के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष कुलानुशासक प्राे. बीएस राय है, जबकि सचिव इंसपेक्टर ऑफ काॅलेज प्राे. राजीव कुमार बनाए गए हैं. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह के साथ ही फाइनेंस ऑफिसर और लाॅ ऑफिसर सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.

सरकार की सख्त हिदायत

सरकार ने विश्वविद्यालय को राशि भेजते समय यह सख्त हिदायत दी है कि केवल योग्य शिक्षक-कर्मचारियों को ही अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. हालांकि, कॉलेज की डिमांड के अनुसार ही विश्वविद्यालय से अनुदान राशि भेजी जाएगी, और किस शिक्षक या कर्मचारी को कितनी राशि मिलेगी, यह तय करना कॉलेज प्रबंधन का काम होगा. यह स्थिति उन कॉलेजों के लिए चिंता का विषय है जिन्होंने अभी तक अनुदान के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि अन्य कॉलेज जल्द ही इस वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version