सोलर लाइट में लापरवाही: चार एजेंसियों पर पौने दस लाख का जुर्माना

Four agencies fined Rs 10 lakh

By Prabhat Kumar | April 30, 2025 9:27 PM
an image

– खराब लाइटों को दुरुस्त न करने की शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में सोलर लाइट लगाने में लापरवाही बरतने वाली चार एजेंसियों पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल नौ लाख 66 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई समय पर कार्य पूरा न करने और खराब लाइटों को दुरुस्त न करने की शिकायतों के बाद की गई है.जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि चारों एजेंसियां जिले के 16 प्रखंडों की सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का कार्य कर रही हैं. विभाग द्वारा जून तक शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किए जाने के बावजूद, एजेंसियों द्वारा कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई गई. जांच में योजना के क्रियान्वयन में अत्यधिक देरी पाई गई, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है.इसके अतिरिक्त, पंचायतों से यह भी शिकायतें मिल रही थीं कि सोलर लाइट लगने के बाद खराब हो गईं और एजेंसियों द्वारा उन्हें ठीक नहीं किया गया, जिससे वार्डों में अंधेरा छाया रहा। ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर छानबीन के बाद, प्रतिदिन 10 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है.जिन एजेंसियों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें एमएस आइटीआइ पर 11 हजार 642 रुपये, श्री साविर सोलर पर 23 हजार 642 रुपये और दो लाख आठ हजार 951 रुपये, फोटोनिक्स पर छह लाख 35 हजार 837 रुपये और केएलके पर 14 हजार 796 रुपये शामिल हैं. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जुर्माने की राशि की वसूली की जाएगी और सभी संबंधित एजेंसियों को इससे अवगत करा दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version