Muzaffarpur : आग लगने से चार घर जले, बेटी की शादी के अरमान राख

Muzaffarpur : आग लगने से चार घर जले, बेटी की शादी के अरमान राख

By ABHAY KUMAR | May 10, 2025 9:52 PM
feature

प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के राम खंगुरा में शनिवार की दोपहर आग लगने से चार घर जल गये़ इस दौरान अफरातफरी मच गयी़ ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी गयी़ भीषण गर्मी में बेघर होने से अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है़ पंचायत समिति सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि अगलगी में चारों घर सहित सारा सामान जल गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलने का दावा किया गया है. पीड़ित परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहोश हो जाते थे. महिलाएं बार-बार कहती थी कि अब केना जीवन चलतई. घर अऊर सामान सब जल गेलई़ अग्निपीड़ितों में प्रभु दास, रंजीत दास, धर्मेंद्र दास और फूल कुमारी देवी शामिल हैं. बताया गया कि फूल कुमारी देवी की पुत्री की शादी 19 मई को होने वाली थी. सारी तैयारी हो चुकी थी़ शादी के लिए खरीदे गये सामान जलने से अब बेटी की शादी की चिंता सताने लगी है़ अगलगी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. सीओ मधुमिता कुमारी ने तत्काल पॉलीथिन सीट पीड़ितों को उपलब्ध करा दिया है. कहा कि मामले की जांच कराकर अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध करा दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version