जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से भी इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द इस फोरलेन रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा. डीएम ने कहा कि यह फोरलेन रिंग रोड मधौल होते हुए दिघरा तिरहुत नहर को पार करते हुए बखरी में जाकर NH-27 दरभंगा वाले फोरलेन में मिल जाएगी. इस रूट में तिरहुत नहर पड़ रहा है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस काम में नहर प्रभावित ना हो, इसे देखते हुए इसके ऊपर से सड़क का निर्माण किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा.
कई जिलों के लोगों को पटना जाना हो जायेगा आसान
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस मुजफ्फरपुर फोरलेन रिंग रोड के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दरभंगा अथवा सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी. उस ओर से आने वाले वाहन भी बिना शहर आए पटना-हाजीपुर की ओर जा सकेंगे. इससे जिले के टाउन में ट्रैफिक पर लोड कम हो जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मधौल से रामदयालु तक बनेगी फोरलेन सड़क
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आगे बताया कि एनएचएआई के द्वारा हाजीपुर–मुजफ्फरपुर रूट में मधौल तक काम पूरा किया जा चुका है. यहां तक सड़क फोरलेन है, लेकिन इसके बाद रामदयालु तक टू लेन है, जो जाम का कारण बन रही है. इस रूट में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के पास पर्याप्त भूमि है. जिलाधिकारी के मुताबिक इसे भी फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिल गई है. इसके अलावा चांदनी चौक से रामदयालु तक पुल समेत छह लेन की सड़क बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पटना सिटी में बनेगी अटल पथ जैसी सड़क, 1 अप्रैल से JP गंगा पथ पर दीघा से दौड़ेगी गाडियां