प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के सरफुद्दीनपुर सहकारिता प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर अंतिम दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए चार और सदस्य के पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. आरओ सह बीडीओ प्रिया कुमारी, एआरओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी स्वराज चौहान और बीसीओ गणेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बच्चा बाबू चौधरी के पुत्र निखिल कुमार, विक्रम कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार व भिखारी चौधरी और कार्यकारिणी प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए लाल बाबू चौधरी, पवन देवी, राकेश कुमार, भूषण चौरसिया और शत्रुघ्न चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले नामांकन के पहले दिन दो अध्यक्ष व सात सदस्य ने नामांकन दाखिल किया था. कुल अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के 12 अभ्यर्थी नामांकन कर चुके हैं. इनमें सामान्य वर्ग में पुरुष छह, महिला एक, एससी में पुरुष दो, अतिपिछड़ा में पुरुष एक, पिछड़ा में पुरुष एक व महिला एक शामिल हैं. आरओ सह बीडीओ ने बताया कि अब संवीक्षा 15 और 16 जुलाई को की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें