मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सेक्शन पर रेलवे के चार पुलों की होगी रीगर्डरिंग

Four railway bridges on Muzaffarpur-Samastipur

By LALITANSOO | June 9, 2025 8:43 PM
feature

परियोजना के लिए रेलवे द्वारा 3.60 करोड़ रुपये का टेंडर जारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल सेक्शन पर ट्रेन परिचालन की सुरक्षा और गति को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. इस सेक्शन पर स्थित चार प्रमुख रेलवे पुलों को रीगर्डरिंग के तहत दुरुस्त किया जाएगा. इस परियोजना के लिए रेलवे द्वारा 3.60 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. रीगर्डरिंग की प्रक्रिया में इन पुलों के पुराने और कमजोर हो चुके गर्डरों, जो पुल के मुख्य भार वहन करने वाले ढांचे होते हैं, उसे नये और मजबूत गर्डरों से बदला जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य पुलों की उम्र और वर्तमान यातायात भार को देखते हुए अत्यंत आवश्यक हो गया था. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर क्षेत्र में आने वाले कुछ स्टेशनों के मरम्मत को लेकर 1.19 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है.

क्यों जरूरी है रीगर्डरिंग

रेलवे सूत्रों ने बताया कि समय के साथ पुलों के गर्डर, विशेष रूप से पुराने स्टील के ढांचे, जंग लगने, टूट-फूट और ट्रेनों के लगातार गुजरने से कमजोर हो जाते हैं. इससे उनकी भार वहन क्षमता कम हो जाती है और ट्रेनों की गति पर भी प्रतिबंध लगाना पड़ता है. नये और आधुनिक गर्डरों के उपयोग से इन पुलों की मजबूती बढ़ेगी, जिससे न केवल ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित होगा, बल्कि भविष्य में भारी और तेज गति वाली ट्रेनों को भी बिना किसी अवरोध के गुजरने की अनुमति मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version