ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में फर्जीवाड़ा, दस शिक्षकों से स्पष्टीकरण

ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में फर्जीवाड़ा, दस शिक्षकों से स्पष्टीकरण

By LALITANSOO | May 15, 2025 7:41 PM
feature

इ- शिक्षा कोष में ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा में पकड़ी गड़बड़ी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इ- शिक्षा कोष में ऑनलाइन उपस्थिति करने में शिक्षक फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. जिला शिक्षा विभाग के स्तर से फरवरी से लेकर मई तक की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की गयी है. इसमें कई शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर विसंगति पायी गयी है. डीइओ ने करीब दस शिक्षकों को चिन्हित किया है. जिला शिक्षा विभाग ने उनसे इस बाबत स्पष्टीकरण पूछा है. शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करना है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग के स्तर से बताया गया है कि कई शिक्षकों की तस्वीर प्रदर्शित नहीं हो रही है. साथ ही कई शिक्षक तस्वीर पर आने वाली लोकेशन को किसी माध्यम से छिपा दे रहे हैं, यानी उसे दिखने नहीं दे रहे हैं. दूसरी ओर स्कूल इन व स्कूल आउट के समय फोटो में भिन्नता पायी गयी है. कई शिक्षक तो खुद ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाकर महिला शिक्षक से हाजिरी बनवा दे रहे हैं. इसमें सबसे अधिक शिक्षक सरैया प्रखंड के पाये गये हैं.

— इन शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

– अवधेश दास – उमावि चंगेल, कटरा

– अभिषेक सिंह – प्रावि गिंजास पुस्तकालय

– आलोक – प्रावि नरगी जगदीश पिछड़ी, सरैया

– मोना – उमवि डकरामा बालिका, औराई

– आलोक राजेश – उमवि गोढ़ियारी, गायघाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version