Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के इस पंचायत में 1.16 करोड़ का गोलमाल, ऑडिट टीम ने सौंपी रिपोर्ट

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के बंदरा प्रखंड की मतलुपुर पंचायत में वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है. वर्ष 2022-23 में जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च के लिए आवंटित 79 लाख रुपये से अधिक की राशि पंचायत द्वारा खर्च नहीं की गई. यह चौंकाने वाली जानकारी पंचायत के ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुई है.

By Paritosh Shahi | April 16, 2025 8:49 PM
an image

Muzaffarpur News: ऑडिट टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) को सौंपी है, जिसमें वित्तीय अनियमितता का उल्लेख किया गया है. इसके अलावा, ऑडिट में 37 लाख रुपये से अधिक की अन्य वित्तीय अनियमितताओं का भी पता चला है. यह राशि 15वीं छठी वित्त आयोग के तहत पंचायत को विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराई गई थी.

जांच का निष्कर्ष हेडक्वार्टर आएगा

ऑडिट के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने इस राशि के खर्च होने का दावा तो किया, लेकिन इससे संबंधित कोई भी वैध बिल या अन्य प्रमाण प्रस्तुत करने में वे विफल रहे है. इसके चलते ऑडिट टीम ने इस पूरी राशि को आपत्ति की श्रेणी में रखा है और इसकी गहन जांच की सिफारिश की है. टीम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अपने स्तर पर भी इस मामले की जांच कराने और जांच के निष्कर्षों से हेडक्वार्टर को अवगत कराने का अनुरोध किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सरकार के लक्ष्य को पाने में विफल

टीम ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायत में सड़क, नाला और अन्य विकास कार्यों के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि आवंटित की जाती है. इसके बावजूद 79 लाख रुपये से अधिक की राशि का पंचायत के खाते में निष्क्रिय पड़ा रहना गंभीर चिंता का विषय है. यह दर्शाता है कि आवंटन के बाद भी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया गया, जिसके कारण पंचायत सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

उठे सवाल

ऑडिट टीम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर उक्त राशि से विकास कार्यों को शुरू कराने का आग्रह किया है. साथ ही, पंचायत के कामकाज की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की वित्तीय अनियमितताओं को रोका जा सके. इस बड़े वित्तीय गोलमाल के सामने आने से पंचायत के कामकाज और विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version