संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर इलाके की रहने वाली महिला अनीता देवी ने धोखाधड़ी कर लोन दिलाने के बदले लोन की रकम ठगी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है. इसमें एक युवक को नामजद आरोपी किया है. थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है. आवेदन में महिला ने कहा कि आरोपित ने बैंक से 15 लाख रुपए लोन दिलाने के लिए उनसे संपर्क किया. आरोपित ने उनसे सादे पेपर पर कई जगह हस्ताक्षर कराए. इसके बाद आरोपित ने उन्हें लोन जल्दी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपित ने अपने खाते में लोन की रकम मंगाई. महिला के पूछने पर आरोपित ने लोन मिलने से इनकार किया. कुछ सालों बाद महिला को उक्त रुपए चुकाने का नोटिस बैंक से आया. महिला नोटिस देखकर समझ में आ गई. मामले में दर्जनों कर आरोपित के साथ सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई. इसमें बात नहीं बनी. बीते सप्ताह उन्हें पता चला कि बैंक उनके घर को नीलामी की घोषणा की हैं.जिसके बाद महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची़
संबंधित खबर
और खबरें