महिला को लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी

Fraud of Rs 15 lakh in the name of getting a loan

By SUMIT KUMAR | July 18, 2025 9:04 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर इलाके की रहने वाली महिला अनीता देवी ने धोखाधड़ी कर लोन दिलाने के बदले लोन की रकम ठगी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है. इसमें एक युवक को नामजद आरोपी किया है. थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है. आवेदन में महिला ने कहा कि आरोपित ने बैंक से 15 लाख रुपए लोन दिलाने के लिए उनसे संपर्क किया. आरोपित ने उनसे सादे पेपर पर कई जगह हस्ताक्षर कराए. इसके बाद आरोपित ने उन्हें लोन जल्दी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपित ने अपने खाते में लोन की रकम मंगाई. महिला के पूछने पर आरोपित ने लोन मिलने से इनकार किया. कुछ सालों बाद महिला को उक्त रुपए चुकाने का नोटिस बैंक से आया. महिला नोटिस देखकर समझ में आ गई. मामले में दर्जनों कर आरोपित के साथ सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई. इसमें बात नहीं बनी. बीते सप्ताह उन्हें पता चला कि बैंक उनके घर को नीलामी की घोषणा की हैं.जिसके बाद महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version