Muzaffarpur News: BRABU में शुरू होगा मुफ्त परामर्श केंद्र, तनाव और डिप्रेशन से निपटने के लिए मिलेगी काउंसलिंग
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में तनाव और डिप्रेशन से निपटने के लिए एक काउंसिलिंग सेंटर की शुरुआत की जाएगी. इसकी योजना पर कार्य किया जा रहा है.
By Anand Shekhar | September 11, 2024 8:58 PM
Muzaffarpur News: भागदौड़ और डिजिटलाइजेशन के इस दौड़ में लोग प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन के बीच समन्वय नहीं बना पा रहे हैं. इसका सीधा असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहा है. लगातार तनाव कई प्रकार की बीमारियों को जन्म दे रहा है. ऐसे में हम तनाव को कैसे कम करें, डिप्रेशन की स्थिति से कैसे निकलें और सकारात्मक दृष्टि से किसी परिदृश्य को देखें. इसको लेकर मनोविज्ञान विभाग ने बेहतर कार्ययोजना तैयार की है. अगले महीने से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत की जाएगी.
तनाव और डिप्रेशन से निपटने के लिए मिलेगी काउंसलिंग
इस काउंसिलिंग सेंटर में निर्धारित समय में मानसिक रूप से परेशान और तनाव, डिप्रेशन आदि की समस्या से निपटने के लिए लोगों की काउंसलिंग की जाएगी. विशेषकर विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिले. इसको लेकर विभाग ने पहल की है. कहा गया है कि विभाग के ही प्राध्यापक की मदद से यह काउंसलिंग सेंटर संचालित किया जाएगा. कक्षाओं के संचालन के बाद या किसी अन्य समय में यह काउंसलिंग सेंटर चलेगा.
विभागाध्यक्ष प्रो.रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि काउंसलिंग सेंटर के संचालन की योजना बनायी गयी है. कुलपति से अनुमति लेकर शीघ्र इसकी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग में एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की भी योजना है. इसका सिलेबस, सीटों की संख्या से लेकर इससे लाभ व अन्य बिंदुओं पर कार्य हो रहा है. शीघ्र ही इसे तैयार कर विश्वविद्यालय में होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलने पर अगले सत्र से इस काेर्स में नामांकन लिया जाएगा. यह कोर्स रोजगार परक होगा.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.