बस में आगे की चार पंक्ति महिलाओं के लिए होगी आरक्षित

बस में आगे की चार पंक्ति महिलाओं के लिए होगी आरक्षित

By KUMAR GAURAV | July 31, 2025 7:56 PM
an image

बीएसआरटीसी के चालक व कंडक्टर को यूनिफॉर्म में गाड़ी चलाने के निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बसों में महिलाओं के लिए आगे की चार सीट रिजर्व रहेगी. इस संबंध में परिवहन विभाग मुख्यालय ने निर्देश दिये हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) की बसों के अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन वाली बसों में भी इसे आरक्षित किया जायेगा. महिला यात्रियों की सुविधा और यात्रा में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्देश जारी हुए हैं. आदेश में बीएसआरटीसी के सभी ड्राइवर व कंडक्टर को यूनिफॉर्म में गाड़ी चलाने व वर्दी पर नेम प्लेट लगाने को कहा है. इसके साथ ही चालक व कंडक्टर का नाम बस के प्रवेश द्वार पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कहा है. इसके साथ ही बस कंडक्टर को यात्रियों के प्रति विनम्र व पेशेवर व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. बीएसआरटीसी के आरएम, आरके नारायण ने इमली-चट्टी डिपो से चलने वाली बसों में आगे की चार पंक्ति की सीट महिलाओं को आरक्षित करने के लिए वहां नाम लिखवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि हमलोगों की निजी बसों में पहले से ही आगे की आधी सीट महिलाओं के लिए ही रिजर्व रहती है. प्रतिदिन बसों से हजारों महिला यात्री पटना, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर जिलों में नौकरी के लिए यात्रा करती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version