राजधानी एक्सप्रेस से 12.60 लाख का गांजा जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार

Ganja worth Rs 12.60 lakh seized from Rajdhani Express

By LALITANSOO | July 24, 2025 6:53 PM
an image

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) से नयी दिल्ली ले जाया जा रहा था गांजा का खेप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आरपीएफ की टीम ने जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जब्त किये गये गांजे का कुल वजन 84 किलोग्राम है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख 60 हजार रुपये आंका गया है. इस संबंध में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों बुधवार की रात 7:28 बजे गाड़ी संख्या 20503 (राजधानी एक्सप्रेस) में तैनात सहायक उप-निरीक्षक जयजयराम सिंह और राम ईश्वर कुमार से सूचना मिली कि ट्रेन के कोच संख्या बी-9 की बर्थ संख्या 9 पर एक महिला चार ट्रॉली बैग और एक थैले के साथ गांजा ले जा रही है. सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ट्रेन के पहुंचने पर कार्रवाई शुरू हुई. महिला ने अपनी पहचान साहिजोन बीबी (45 वर्ष), गेलों ओहरी कसरपाड़ा, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) के रूप में बतायी. बताया कि सभी में गांजा है और वह इसे कूचबिहार से नयी दिल्ली ले जा रही थी. गिरफ्तार कर जीआरपी मुजफ्फरपुर को एक लिखित शिकायत के साथ सौंप दिया गया. अभियान के दौरान गठित टीम में आरपीएफ के गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, अरुण कुमारी व लालबाबू खान शामिल थे.

नेटवर्क पता करने के लिए चल रही छानबीन

राजधानी एक्सप्रेस से 84 किलो गांजा बरामद होने और एक महिला की गिरफ्तारी के बाद, रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरपुर इस बड़े मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तार खंगालने में जुट गयी है. आरपीएफ ने अपनी जांच तेज कर दी है, ताकि इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. बरामदगी एक बड़े गिरोह का हिस्सा है, जिसकी जड़ें और गहरे तक हो सकती हैं.दीपक- 5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version