गाड़ी बनाने के लिए 10 हजार रुपये चार्ज करने के खुन्नस में हुई थी गैरेज संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार

गाड़ी बनाने के लिए 10 हजार रुपये चार्ज करने के खुन्नस में हुई थी गैरेज संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार

By CHANDAN | June 9, 2025 8:26 PM
an image

: सदर थाने की पुलिस ने मृतक का लूटा गया मोबाइल फोन किया बरामद : हत्या के बाद लूटी गयी बाइक को नहर में फेंक दिया था दोनों अपराधी : पाती में अक्टूबर 2024 में देर रात सोये अवस्था में मारी गयी थी चाकू : पटना में सात दिनों तक इलाजरत रहने के बाद हुई थी मौत संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही में हुए चाकू मारकर गैरेज संचालक मो.अयूब हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मृतक के मोबाइल के आइएमइआइ नंबर के आधार पर हत्या में शामिल दो आरोपित सुमित कुमार और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. सदर पुलिस ने रविवार की रात महमदपुर पताही गांव में छापेमारी कर दोनों को दबोचा है. पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया है कि हत्या के कुछ दिन पहले उन्होंने गैरेज संचालक के यहां अपनी एक गाड़ी बनायी थी. इस दौरान संचालक ने 10 हजार रुपये चार्ज किया था. काफी कहने के बाद भी रुपये कम नहीं किया. इसी खुन्नस में सोये अवस्था में चाकू मार दी थी. उनको नहीं लगा था कि वह मर जायेगा. चाकू मारने के बाद उसके यहां से नकदी, मोबाइल व बाइक लूट लिया था. बाइक को आगे नहर में फेंक दिया था. बाकी रुपये व मोबाइल लेकर घर चला गया. मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था. इस वजह से पुलिस को सुराग नहीं मिल रहा था. जानकारी हो कि करजा थाना क्षेत्र के मंसूरपुर चमरुआ निवासी गैरेज संचालक मो. अयूब को सदर थाना के लहलादपुर पताही में 29 अक्टूबर 2024 की रात लूटपाट का विरोध करने पर चाकू गोद दिया था. इसके बाद अपराधियों ने गैरेज से बाइक, मोबाइल और घड़ी समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे. घटना के अगले दिन सुबह में दुकान खोलने आये भांजे ने जख्मी को उठाकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी फरहत परवीन ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी थी. इसी बीच दोनो को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों शराब के मामले में जेल जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version