एक धमाका और सबकुछ खत्म! मुजफ्फरपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, आग में खाक हुईं 5 दुकानें

Bihar News: मुज़फ्फरपुर के यादव नगर चौराहा पर बुधवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि पांच दुकानें जलकर राख हो गईं. धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की टीम ने दो घंटे में आग बुझाई.

By Anshuman Parashar | April 16, 2025 1:51 PM
feature

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर चौराहा पर बुधवार की सुबह एक भुजा की दुकान में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. चंद सेकंडों में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की चार-पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

2 घंटे तक धधकती रही आग

स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी. मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक के बाद एक करीब आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट हुए.

दुकानदारों का रो-रो कर बुरा हाल, 15 साल की कमाई जलकर राख

पीड़ित दुकानदार सुरेन्द्र साह, मुंदिर भगत और सुजल राज की आंखों में सिर्फ राख और आंसू थे. सुरेन्द्र साह ने बताया कि वो 15 साल से भुजा-चने की दुकान चला रहे थे, लेकिन आज सबकुछ खाक हो गया. मुंदिर भगत का नाश्ता दुकान और सुजल राज का समोसा-जलेबी स्टॉल भी पूरी तरह जल गया.

“एक फोन आया और सबकुछ बदल गया। जबतक पहुंचे, तब तक सिर्फ धुआं और राख बची थी,” – सुरेन्द्र साह (दुकानदार)

प्रशासन और मुखिया मौके पर पहुंचे, कारण की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम और स्थानीय मुखिया भोला राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे का कारण सिलेंडर ब्लास्ट है, जिसकी वजह से भुजा की दुकान में सबसे पहले आग लगी और फिर फैल गई.

ये भी पढ़े: एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

सदर थाना के दारोगा शंभू कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदारों को मुआवज़ा और सहायता दी जाए ताकि वे दोबारा अपनी रोजी-रोटी शुरू कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version