Muzaffarpur : गायघाट ने विष्णुपुर की टीम को हराया

Muzaffarpur : गायघाट ने विष्णुपुर की टीम को हराया

By ABHAY KUMAR | June 20, 2025 10:25 PM
an image

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत कटरा़ प्रखंड के विष्णुपुर में आयोजित सात दिवसीय विष्णुपुर प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को गायघाट की युवा सम्राट टीम व विष्णुपुर टीम के साथ खेला गया. इसमें 16 ओवर के मैच खेले गये. गायघाट टीम के खिलाड़ी टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाये. विष्णुपुर की टीम 16 ओवर में 100 रन बना कर आलआउट हो गयी. गायघाट की टीम 45 रन से जीत दर्ज कर मैन ऑफ द सीरीज घोषित किये गये. गायघाट की टीम शील्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अमरजीत सिंह को व मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मो अफसर को दिया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव ने पुरस्कृत किया. टीम को नगद राशि सहित शील्ड प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क की भी सीख भी देता है़ हमलोगों का कर्तव्य है कि समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाओं में निखार लायें. मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय ठाकुर, श्याम बिहारी, कमलेश, आनंद मोहन,शम्भूनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version