योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराएं अधिकारी :मंत्री

Get it done with quality

By Prabhat Kumar | June 26, 2025 9:09 PM
an image

जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कई मसले पर हुई चर्चा

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें, ताकि निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं को लेकर सुझाव और फीडबैक लिए गए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.बैठक में सांसद वीणा देवी, मंत्री राजू कुमार सिंह, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद वंशीधर बृजवासी, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक निरंजन राय समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

स्वास्थ्य क्षेत्र में दिखी बड़ी प्रगति

बैठक में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत रिपोर्ट पेश की, जिसमें जिले की कई उपलब्धियां सामने आईं:

टीकाकरण में अव्वल:

प्रसव पूर्व

जांच

: पहली तिमाही में 84% और चार या उससे अधिक बार की प्रसव पूर्व जांच में 95% की उपलब्धि रही। यह मां और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.

दिव्यांगों को मिला सहारा:

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाए गए, जिससे 47,601 प्रमाणीकरण हुए और 18,511 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए. यह प्रयास दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा

सामाजिक सुरक्षा

पेंशन योजनाओं में स्वीकृति:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 5,714 आवेदन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 9,473 आवेदन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के 150 आवेदन स्वीकृत किए गए.

बाल संरक्षण इकाई की पहल:

प्रधानमंत्री मातृ वंदना

योजना

: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रति आंगनबाड़ी केंद्र 8 लाभुक के लक्ष्य के मुकाबले 1,631 लाभुकों के आवेदन अपलोड किए गए हैं.

वन स्टॉप सेंटर की भूमिका:

ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version