मुर्दा भी पा रहा पेंशन! मुजफ्फरपुर नगर निगम की ”अमर” पेंशन योजना, हर महीने मिल रहा 400 रुपये

Getting 400 rupees every month

By Devesh Kumar | May 2, 2025 8:18 PM
an image

मुर्दा भी पा रहा पेंशन! मुजफ्फरपुर नगर निगम की ”अमर” पेंशन योजना, हर महीने मिल रहा 400 रुपये

::: तीन साल से मुर्दे के खाते में जा रही पेंशन, फरवरी 2022 में ही लाभार्थी बुजुर्ग महिला की हो चुकी है मौत

::: वार्ड नंबर 04 का मामला, पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने उठाये सवाल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी विकास कार्य के लिए नहीं, बल्कि एक अजीबो-गरीब लापरवाही के लिए. तीन साल पहले दिवंगत हो चुकी एक बुजुर्ग महिला को अब तक वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. हर महीने उनके खाते में 400 रुपये की राशि जमा हो रही है. यह चौंकाने वाली बात तब सामने आयी है, जब मृत महिला के परिजनों ने मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ विधिवत आवेदन नगर निगम को सौंप दिया था. पूर्व महापौर सुरेश कुमार ने इस मामले को उजागर करते हुए नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने बताया कि यह मामला वार्ड नंबर 04 का है, जहां जीवित व्यक्ति पेंशन के लिए तरस रहे हैं, वहीं एक मृत महिला को लगातार पेंशन मिल रही है. यह घटना नगर निगम की घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता को दर्शाती है. सुरेश कुमार ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद नगर निगम का सिस्टम कैसे तीन साल तक इस गलती को पकड़ नहीं पाया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लापरवाही भ्रष्टाचार का भी संकेत हो सकती है, जहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

::: निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न

यह घटना मुजफ्फरपुर नगर निगम के कामकाज पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है. जहां एक ओर जरूरतमंद जीवित पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मृत व्यक्ति को पेंशन का भुगतान जारी रहना न केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी अपमान है. सुरेश कुमार ने कहा कि अब देखना यह है कि नगर निगम इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक इस ”मुर्दा पेंशन” का सिलसिला थमता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version