युवती से हुई छेड़खानी, युवकाें ने मामा को पीटा

युवती के मामा ने जब विरोध किया तो चारों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया. उसके घर पर चढ़कर हमला कर दिया.

By Anuj Kumar Sharma | March 27, 2025 7:56 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैयागंज टावर चौक के पास युवती से चार लड़कों ने छेड़छाड़ की. युवती के मामा ने जब विरोध किया तो चारों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया. उसके घर पर चढ़कर हमला कर दिया. घटना 25 मार्च की देर शाम की है.मामा ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें योगियामठ के चार युवकों के नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. भांजी मानसिक रूप से है मंद प्राथमिकी में युवती के मामा ने बताया है कि वह अपनी दुकान पर थे. 25 साल की उनकी भांजी दुकान के पास से गुजर रही थी. वह मानसिक रूप से मंद है. इस बीच चारों आरोपी भांजी से बदसलूकी करने लगे. मेरी नजर पड़ी और मैं उनके पास पहुंचा. लड़कों से कहा कि तुम मोहल्ले के होकर भी मेरी भांजी से शर्मनाक हरकत कर रहे हो. इस बात पर चारों आरोपी मुझे पीटने लगे. भांजी पर भी हमला बोल दिया. पेट में लात से मार दिया. उसके मुंह से खून आ गया. वह बेहोश हो गयी. 15 से 20 मिनट के बाद चारों आरोपी 10 लोगों के साथ घर पर आकर हमला कर दिये. उन लोगों ने फायरिंग भी की. आरोपियों ने बाइक दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version