भगवान भाव के भूखे, पवित्र मन से पूजा करें : अनिरूद्धाचार्य

भगवान भाव के भूखे, पवित्र मन से पूजा करें : अनिरूद्धाचार्य

By Vinay Kumar | May 27, 2025 10:04 PM
an image

पताही के चौसीमा में चल रहे रामकथा का हुआ समापनदीपक – 36,37

पताही के चौसीमा में चल रहे रामकथा के अंतिम दिन अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जिस तरह से बालक दुनिया के माेह-माया से दूर अपनी माता काे याद करता है और माता तुरंत पहुंच जाती है, उसी प्रकार एक भक्त काे अपने निष्काम व निर्मल मन से भगवान काे याद करने की जरुरत है. ऐसे में भगवान तुरंत भक्त के पास पहुंच जाएंगे. सभी यह कहते हैं कि भगवान कहा हैं, मगर यह नहीं जानते हैं कि भगवान मेरे, तेरे और हर जगह हैं. केवल उन्हें अपनी दृष्टि से देखने की जरूरत है.

जो कमाया उसपर समाज का भी हक

कथा व्यास ने कहा कि हम जाे मेहनत से धन अर्जित कर रहे हैं, उसमें केवल आपका हक भर नहीं है. उसमें समाज का भी हक शामिल है. समाज में जाे जरूरतमंद लाेग हैं, उन्हें सहयाेग प्रदान कर मुख्यधारा से जाेड़ने की जरूरत है. उन्हाेंने कहा कि हे भगवान हम पापी हैं, अगर हम पापी नहीं हाेते ताे आप पावन किसकाे करते, इसलिए भगवान काे चढ़ाना है ताे अपने आप काे समर्पित करें. भगवान को शारीरिक पूजा से अच्छा है मानसिक पूजा करना. भगवान भाव के भूखे हैं, इसलिए उन्हें अपने पवित्र मन से पूजा करें. कथा के दाैरान संगीतमय भजनाें की प्रस्तुति में श्रद्धालु आनंदित हाेते रहे. मौके पर मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version