Gold-Silver Price: दो दिन में चांदी 11,000 रुपये लुढ़का, सोना का भाव भी गिरा, देखें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव में तेजी से खुदरा बाजार लगभग समाप्त हो गया था. लेकिन जिस तरह चांदी व सोने के भाव में गिरावट आयी है और यह बरकरार रह जाती है तो निश्चित ही बाजार में खरीदारी पर इसका असर दिखेगा. छोटी मोटी नियमित खरीदारी बढ़ेगी. भाव स्थिर रहा तो आने वाले लग्न में भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

By Paritosh Shahi | April 5, 2025 8:09 PM
an image

Gold-Silver Price, कुमार गौरव: सोना और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल के साथ बीते दो दिन से नीचे की ओर लुढ़क रहा है. चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. पहले दिन 5000 रुपये तो दूसरे दिन शनिवार को 6000 रुपये की गिरावट हुई है. बीते दो दिन में चांदी में 11,000 रुपये तो सोना में 2000 रुपये की कमी आयी. इसी के साथ चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किलो और 24 कैरेट सोना 92,000 रुपये, 22 कैरेट 84,500 रुपये, 18 कैरेट सोना 75,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे

चांदी की कीमत में आयी भारी गिरावट से सर्राफा व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने चांदी के भाव में इस भारी गिरावट से राहत की सांस ली है. व्यवसायियों ने कहा कि चांदी के भाव में अब की यह सबसे बड़ी गिरावट है. नब्बे हजार के नीचे भाव आने पर व्यवसायियों के साथ ग्राहकों को भी राहत मिलेगी. क्योंकि बीते चार से पांच महीने में भाव में लगातार तेजी से बाजार का व्यवसाय पर एक ब्रेक लग गया था. चांदी के भाव में अधिक तेजी से सामान्य दिनों में होने वाली खुदरा बिक्री बिल्कुल ठप पड़ गयी थी.

ग्राहक करेंगे खरीदारी

बाजार में जो ग्राहक आते थे तो चांदी के हल्के फुल्के सामान जैसे बिछिया, पायल, चैन, छल्ला, बल्ला, पूजा पाठ के छोटे – छोटे बर्तन आदि की खरीदारी करते थे. लेकिन अचानक बढ़े भाव के कारण इन सामानों की खरीदारी में भारी गिरावट हुई थी. सर्राफा मंडी में नियमित ग्राहक महिलाएं होती है, जो कि चार छह महीने में बिछिया व पायल को बदलती रहती है. वहीं साल में कम से कम एक से दो बार नाक की कील और कान के टॉप्स की खरीदारी करती है. यह खरीदारी को तो बिल्कुल समाप्त हो गयी थी. लेकिन भाव गिरने के बाद महिला ग्राहकों का रूख मंडी की ओर से बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें:  चिराग को देखते ही लिपट कर रोने लगी मां, चाचा से बोले- ‘मां के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं’

चार अप्रैल का भाव

मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव

सोना में 1000 रुपये और चांदी में 5000 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोना 93,000 रुपये प्रति दस ग्राम

22 कैरेट सोना 85,500 रुपये प्रति दस ग्राम

18 कैरेट सोना 76,200 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो

पांच अप्रैल का भाव

मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव

सोना में 1000 रुपये और चांदी में 6000 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोना 92,000 रुपये प्रति दस ग्राम

22 कैरेट सोना 84,500 रुपये प्रति दस ग्राम

18 कैरेट सोना 75,400 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी 92,000 रुपये प्रति किलो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version