देवरिया पुरानी बजार से आभूषण की दुकान बंद कर लौटते समय हुई घटना पेट में गोली लगने से व्यवसायी घायल, मोबाइल व पर्स लूटकर भागे अपराधी प्रतिनिधि, देवरिया कोठी देवरिया पुरानी बाजार से मंगलवार की शाम अपनी आभूषण दुकान बंद कर अपने घर धरफरी गांव लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद कुमार साह को अज्ञात अपराधियों ने मार दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया़ घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है़ बताया गया कि दुकान से लौटते समय रास्ते में लखनऊरी रेलवे पुल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को घेर लिया और लूटपाट करने लगा़ इसका व्यवसायी प्रमोद साह ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी़ गोली प्रमोद साह के पेट में जा लगी, जिससे वे घायल होकर जमीन पर गिर गये़ इसके बाद अपराधियों ने घायल प्रमोद का मोबाइल व पर्स लूट कर भाग गये़ वहीं गोली की आवाज सुनकर अन्य व्यवसायी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रमोद साह को घायल देख घटना की सूचना देवरिया थाने को दी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गयी, जहां इलाज चल रहा है़ वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
संबंधित खबर
और खबरें