शुभ कर्म भी बीज के समान, सुख-शांति की होती है प्राप्ति

Good deeds are like seeds

By Vinay Kumar | June 5, 2025 8:49 PM
an image

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी में मनाया गया पर्यावरण दिवस उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कृषि व ग्राम विकास प्रभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी पर जोर दिया गया. संगोष्ठी में बिहार-झारखंड सेवाकेंद्र की जोनल इंचार्ज राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि शुभ कर्म भी बीज के समान होते हैं, जिनसे सुख, शांति और आनंद की प्राप्ति होती है. डॉ. संजय पंकज ने पर्यावरण को जीवन संजीवनी बताया. समाजसेवी रमेश केजरीवाल ने दुकानों में बायोडिग्रेडेबल थैलों की उपलब्धता का जिक्र किया. आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललन तिवारी ने कहा कि पर्यावरण का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है और सकारात्मक सोच से ही हमारा विकास संभव है. इं. बीएल लाहौरी ने लालच पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य कारण है. सीता बहन ने आंतरिक और बाहरी दोनों जगत के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें आंतरिक जगत में स्नेह, प्रेम और सद्भावना का पौधा लगाना चाहिए, विषय प्रवेश एवं संचालन डॉ फनीश चंद्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एचएल गुप्ता ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रामजी प्रसाद, हर्षवर्धन, अंजना कुमारी, नेहा कुमारी, मोहन प्रसाद सिन्हा, सुनील चौधरी, उमेश कुमार, पवन अग्रवाल, रवि कुमार, विक्रांत कुमार, महेश, संजीव, पुष्पा और बबिता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version