प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र की बहिलवारा गोविन्द पंचायत के हरपुर गांव में रविवार की देर रात चोरों ने एक सेवानिवृत प्राचार्य रामेश्वर राम के घर लगभग 22 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली़ वहीं मामले की पुलिस ने छानबीन कर श्वान दस्ता को बुलाकर जांच करायी. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. गृहस्वामी रामेश्वर राम ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि रविवार की रात पति-पत्नी घर की दूसरी मंजिल पर सोये थे. देर रात चोरों ने निचले तल्ले के सीढ़ी घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने की हार दो सेट, अंगूठी 10 पीस, चेन 4 पीस, कंगन दो सेट, नाक का सेट 10 पीस, नथिया, टीका, मंगल सूत्र, चांदी का सिक्का सहित अन्य चांदी के बर्तन, गहने और नगद लगभग 86000 रुपये चुराकर ले गये. सुबह घर में नीचे आने पर सामान बिखरा हुआ देखने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. वहीं श्वान दस्ता को भी बुलाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का छानबीन की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी रूप से अनुसंधान जारी है. मालूम हो कि गृह स्वामी सेवानिवृत प्राचार्य और पत्नी प्रधानाध्यापिका हैं. वहीं दोनों पुत्र बैंक अधिकारी हैं. पुत्रवधू भी अधिकारी वर्ग में कार्यरत हैं. घर पर गृहस्वामी व पत्नी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें