BRABU के विद्यार्थियों को जॉब का मौका, प्लेसमेंट के लिए गूगल फॉर्म जारी, मिलेगा लाखों का पैकेज

BRABU के स्नातक छात्रों का प्लेसमेंट होगा. इसके लिए 28 मई तक आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय ने गूगल फॉर्म लिंक और क्यूआर कोड जारी कर दिया है.

By Anand Shekhar | May 19, 2024 6:40 AM
an image

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के विभिन्न कॉलेजों से स्नातक कर रहे फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. स्नातक फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के कैंपस प्लेसमेंट को लेकर एक और कंपनी ने विश्वविद्यालय से संपर्क किया है. एमएसजी 24×7 की ओर से सेल्स रिपोर्टिंग से लेकर सेल्स मैनेजर तक के पद के लिए वैकेंसी निकली है. कंपनी की ओर से संपर्क किए जाने पर विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है.

28 मई तक कर सकते हैं आवेदन

प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ. ललन कुमार झा की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि छात्र 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही गूगल फॉर्म और उसके क्यूआर कोड का लिंक भी जारी कर दिया गया है. छात्रों से आवेदन प्राप्त होने के बाद उसकी स्क्रीनिंग कर कंपनी को भेजा जाएगा. इसके बाद कंपनी इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के बाद छात्रों का चयन करेगी.

4.5 लाख का पैकेज किया गए है ऑफर

डॉ. झा ने बताया कि कंपनी की ओर से 4.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु की दो और आईटी कंपनियों ने यूनिवर्सिटी से संपर्क किया है. प्लेसमेंट सेल की ओर से कंपनी से बातचीत चल रही है. जल्द ही उसके लिए भी गूगल फॉर्म जारी किया जाएगा.

प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के पहुंचने की उम्मीद

वहीं पूर्व में जिन 611 स्टूडेंट्स का फॉर्म पेंट्स कंपनी को भेजा गया है. उसकी शॉर्ट लिस्टिंग भी जल्द हो जाएगी. डॉ झा ने बताया कि प्लेसमेंट सेल की ओर से लगातार देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों से बातचीत की जा रही है. इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर की कई कंपनियों के प्लेसमेंट के लिए परिसर में पहुंचने की उम्मीद है.

Also Read: चुनावी मुद्दों के ठीहे पर वोटर गढ़ रहे तर्कों के तीर, गांव-टोलों में अलग-अलग है मिजाज, लहर जैसी नहीं दिखी कोई बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version