Home बिहार मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरे चिप्स लेने और वंदे भारत का गेट बंद

स्टेशन पर उतरे चिप्स लेने और वंदे भारत का गेट बंद

0
स्टेशन पर उतरे चिप्स लेने और वंदे भारत का गेट बंद

ट्रेन से उतरना पड़ा महंगा, जंक्शन पर यात्री परेशान

गेट लॉक होने पर इधर-उधर भागने लगे मुसाफिर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वंदे भारत एक्सप्रेस से स्नैक्स खरीदने उतरे कुछ यात्री मुसीबत में पड़ गये. दरअसल, पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (26501) में शाम के समय प्लेटफॉर्म सात पर रुकी. कुछ यात्री स्नैक्स लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गये. लेकिन, जब तक वे वापस लौटते, ऑटोमेटिक गेट बंद हो गये और वे बाहर ही फंस गये. यात्रियों ने काफी कोशिश की लेकिन गेट नहीं खुला. कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, क्योंकि ट्रेन के खुलने का समय हो रहा था. तभी ट्रेन के गार्ड की नजर इन फंसे हुए यात्रियों पर पड़ी. उन्होंने तुरंत स्थिति को भांप लिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी. गार्ड की सूझबूझ से दोबारा गेट खुलवाया गया और सभी यात्री ट्रेन में सवार हुए. इस घटना से यात्रियों ने राहत की सांस ली.

आधुनिक ट्रेनों में सफर करते समय रहे सतर्क

यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. इससे पहले भी पाटलिपुत्र-गोरखपुर रूट पर ऐसी दो-तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जहां ऑटोमेटिक गेट की वजह से यात्री मुश्किल में पड़ गये. यह घटना एक बार फिर यात्रियों को यह याद दिलाती है कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों में सफर करते समय अधिक सतर्क रहना जरूरी है. रेलवे अधिकारियों को भी इस समस्या का स्थायी समाधान खोजना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version