मॉर्निंग होने के पहले दिन कई सरकारी स्कूल समय पर नहीं खुले

Government schools did not open on time

By LALITANSOO | April 7, 2025 9:40 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉर्निंग होने के बाद पहले दिन सोमवार को कई सरकारी स्कूल समय पर नहीं खुले. दूसरी ओर जिले के मीनापुर, मोतीपुर, कुढ़नी, साहेबगंज, पारू, कटरा, औराई, गायघाट के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक विलंब से पहुंचे. कई शिक्षकों ने बताया कि पहले दिन की वजह से लेट हुआ है. टाइम मैनेजमेंट नहीं कर सके. आंकड़ों के तहत सुबह सात बजे तक 19 हजार 873 शिक्षक स्कूल पहुंचे है. वहीं सात बजे के बाद 1711 शिक्षक स्कूल आए है. शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए सोमवार से स्कूलों का समय सुबह 6.30 से 12.30 तक निर्धारित किया है. सुबह साढ़े छह बजे तक तो कई स्कूलों में ताला लटक रहे थे. शहरी क्षेत्र के ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, सरैयागंज, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, खबड़ा, शेरपुर, मझौलियां के अलावा कई स्कूल पर समय पर नहीं खुले. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की स्थित ज्यादा खराब रहीं. शिक्षक से लेकर छात्र सुबह सात बजे तक पहुंचते रहे. हालात यह रही कि कई स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं हो सकी. बता दें कि जिले में 3,369 स्कूल व कुल शिक्षकों की संख्या-25,186 है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version