जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने की प्रेसवार्ता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जन सुराज के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा है कि सरकार जातीय जनगणना और भूमि सर्वेक्षण पर श्वेत पत्र जारी करे. जनगणना में आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश हुई थी, लेकिन आज तक आरक्षण नहीं बढ़ाया गया. 94 लाख परिवारों को दो लाख रोजगार सहायता और 40 लाख बेघर परिवारों को 1.20 लाख रुपये देने का वादा अधूरा है. 2006 के दलित विकास मिशन में भूमिहीन दलितों को जमीन देने का वादा भी अधूरा है. अब तक आधे से अधिक परिवारों को कब्जा नहीं मिला. भूमि सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार फैला है और जमीन से जुड़े विवादों के कारण अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन सुराज 11 मई से बिहार के 40 हजार गांवों में बैठकों और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन करेगा. 11 जुलाई को एक करोड़ हस्ताक्षरों के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यदि सरकार ने तब भी सुनवाई नहीं की, तो विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जायेगा. प्रेसवार्ता में जन सुराज ज़िला प्रभारी नवल किशोर राउत, जिला महासचिव सुदर्शन मिश्रा, प्रदेश अभियान समिति संजय केजरीवाल, नगर निगम महिला अध्यक्ष प्रिया श्रीवास्तव और ज़िला सचिव रंजना कुमारी मौजूद रही.
संबंधित खबर
और खबरें