बिहार में कैब ड्राइवर को सरकार ने दी बड़ी राहत, सफर के दौरान अब इस चीज की नहीं पड़ेगी जरुरत

Bihar News: कैब चलाने वाले ड्राइवरों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब निजी ड्राइविंग लाइसेंस पर भी टैक्सी और अन्य कमर्शियल गाड़ियां चलाई जा सकती हैं, जिससे व्यवसायिक लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बदलाव से ड्राइवरों को बड़ी राहत मिलेगी.

By Anshuman Parashar | February 26, 2025 8:31 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में परिवहन विभाग द्वारा लाए गए नए नियम ने अब कई लोगों को राहत दी है. पहले जहां टैक्सी चलाने के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती थी, वहीं अब निजी चारपहिया वाहन (फोर व्हीलर) के लाइसेंस पर भी आप टैक्सी चला सकते हैं. यह संशोधन केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम में किए गए बदलाव के बाद लागू हुआ है.

निजी ड्राइविंग लाइसेंस पर टैक्सी चलाने का नया नियम

पहले जहां टैक्सी नंबर गाड़ी चलाने के लिए अलग से कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता था, वहीं अब यह नियम बदल चुका है. इस बदलाव के तहत, जो व्यक्ति निजी फोर व्हीलर का लाइसेंस रखते हैं वे अब टैक्सी और अन्य कॉमर्शियल वाहन चला सकते हैं. DTO कुमार सत्येंद्र यादव ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि यह नियम अब लागू हो चुका है.

विभाग द्वारा किए गए संशोधन का प्रभाव

सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए इस संशोधन से पहले, टैक्सी चलाने के लिए न केवल लाइसेंस बनवाना पड़ता था, बल्कि एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी देना होता था. इस प्रक्रिया को अब समाप्त कर दिया गया है. हालांकि, बड़े और तकनीकी वाहनों को चलाने के लिए अलग से लाइसेंस और प्रशिक्षण की जरूरत होगी.

ये भी पढ़े: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और प्रशिक्षण

हालांकि, इस नए नियम का असर केवल निजी फोर व्हीलर पर ही है. छह पहिया या अन्य बड़े वाहनों के लिए अलग से लाइसेंस बनवाना पड़ेगा, जिसमें विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी. एक व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से दो से तीन प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version