BRABU में इस दिन से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं, 90 हजार छात्रों ने लिया है एडमिशन

BRABU ने स्नातक की कक्षाओं के संचालन संबंधित अधिसूचना सभी कॉलेजों को भेज दी है. जिसके मुताबिक गुरुवार से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी

By Anand Shekhar | July 2, 2024 8:24 PM
an image

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के विभिन्न कॉलेजों में गुरुवार से नये सत्र की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेज दिया गया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक में दो बार मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. करीब 90 हजार स्टूडेंट्स का नामांकन कॉलेजों में हुआ है.

तीसरी सूची के छात्र शनिवार तक करा सकेंगे नामांकन

तीसरी सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. ऐसे में शनिवार तक इस सूची में शामिल स्टूडेंट्स नामांकन ले सकेंगे. इसके बाद नामांकित स्टूडेंट्स का फाइनल डाटा जारी किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि तीसरी सूची के बाद यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो ऑन स्पॉट नामांकन का भी मौका दिया जा सकता है, हालांकि कुलपति का आदेश मिलने के बाद ही ऑन स्पॉट नामांकन पर विचार किया जाएगा.

पिछले वर्ष 1.42 लाख स्टूडेंट्स का हुआ था नामांकन

स्नातक में चार वर्षीय कोर्स की शुरुआत पिछले सत्र में हुई थी. सत्र 2023-27 में विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 1.42 लाख स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ था. इस वर्ष दो बार मेधा सूची के आधार पर 1.28 लाख स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित किया गया था, लेकिन इसमें से 90 हजार ने ही नामांकन लिया. ऐसे में तीसरी मेधा सूची के बाद यह आंकड़ा एक लाख के पार जाने की उम्मीद है.

ऐसे में पिछले वर्ष के रिकॉर्ड की बराबरी या उससे अधिक नामांकन के लिए अभी 50 हजार विद्यार्थियों का नामांकन करना होगा. इस वर्ष विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन दिया था. मेधा सूची में आने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं कराया.

एडिट का मिला विकल्प, बढ़ेगा नामांकन का ग्राफ 

दूसरी मेधा सूची से नामांकन के बाद विश्वविद्यालय ने आवेदन को एडिट करने का मौका दिया. इसमें विषयों और कॉलेजों का विकल्प बदलने का मौका दिया गया. ऐसे में कई ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्हें साइबर कैफे की गलती से दूसरे जिले के कॉलेज का विकल्प दे दिया था. अब उन्होंने विकल्प को सुधारा है. ऐसे में तीसरी सूची के बाद नामांकन का ग्राफ बढ़ने की उम्मीद है.

Also Read: आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 65% किया था रिजर्वेशन

निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर कार्रवाई होगी 

कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे राजभवन की ओर से निर्धारित और विश्वविद्यालय से अधिसूचित फी ही छात्र-छात्राओं से लेंगे. पहली और दूसरी सूची में कई डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से मनमाना फी लेने की शिकायत की गयी है. ऐसे में कॉलेजों को कहा गया है कि अतिरिक्त फी लेने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version