आठ लाख से अधिक बच्चे होंगे शामिल
15 से 18 के बीच होगा मूल्यांकन
20 को पैरेंट्स-टीचर मीट में रिजल्ट
उत्तर पुस्तिकाएं बच्चों को दे देंगे
कमियों पर शिक्षक लिखेंगे रिमार्क्स
सी, डी व ई ग्रेड पानेवालों के लिए अलग से रणनीति
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रधानाध्यापकों को जिम्मा
संयुक्त निदेशक ने कहा है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करना प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी होगी. परीक्षा अवधि में प्रधानाध्यापक लगातार कक्षों में भ्रमण कर जायजा लेंगे. वीक्षकों को हिदायत दी गयी है कि वे परीक्षा की पवित्रता बनाये रखेंगे. किसी तरह की अनियमितता सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा का कार्यक्रम :
तिथि- प्रथम पाली (समय- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे)
द्वितीय पाली (समय- दोपहर 1 से 3 बजे)
11 सितंबर- हिंदी (द्वितीय भाषा अहिंदी भाषी के लिए) (कक्षा 3 से 8 के लिए)- गणित (कक्षा 3 से 8 के लिए)
13 सितंबर- अंग्रेजी (कक्षा 1 और 2 के लिए), अंग्रेजी (कक्षा 3 से 8 के लिए)
15 सितंबर- हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा 1 और 2 के लिए)- गणित (कक्षा 1 और 2 के लिए)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है