
— सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के बखरी गांव का रहने वाला है आरोपित
औराई थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर से बुधवार की शाम एक कैदी पुलिस अभिरक्षा से रस्सी काटकर हथकड़ी के साथ भागने का प्रयास किया. कैदी को भागते देखकर चौकीदार उसके पीछे भागने लगा. शोरगुल पर कोर्ट सुरक्षा में लगे जमादार रामलखन प्रसाद और औराई थाने की महिला दारोगा सनोबर प्रवीण ने सौ मीटर खदेड़कर हथकड़ी के साथ भाग रहे कैदी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी के साथ कैदी के भागने की सूचना पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. कैदी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी को लाया गया था. चौकीदार उसे पेशी के लिए लेकर जा रहा था, तभी रस्सी काटकर चौकीदार का धक्का देकर भागने लगा. कोर्ट सुरक्षा प्रभारी मनोज कुमार साह ने बताया कि कैदी को सुरक्षा के बीच गाड़ी में बैठाकर जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि औराई के मकसुदपुर निवासी विशाल कुमार ने औराई थाने में प्राथमिकी करायी थी.इसमें कहा था कि वह उनका औराई बाजार में जूता-चप्प्ल की दूकान है. 17 फरवरी की रात वह दुकान बंद कर सोने चले गए. 18 फरवरी को दुकान खोलने आए तो दुकान का फाटक टूटा हुआ मिला.दुकान में सामान का आकलन करने पर पता चला कि चोरों ने दुकान से कई जोड़े जूता-चप्पल और गल्ले से 45 सौ रुपये नकदी की चोरी कर ली थी.डीबीआर बाक्स से सीसी फुटेज जांच में पता चला कि दो अज्ञात चोरों के द्वारा उनके दुकान का फाटक क्षतिग्रस्त कर चोरी की गयी थी. मामले में औराई पुलिस ने फुटेज के आधार पर औराई इलाके से आरोपित को पकड़ा था. पूछताछ में उसकी पहचान सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुशील सिंह के रूप में हुई थी. उसे बुधवार को मजिस्ट्रेट अजित कुमार के कोर्ट में पेशी को लाया गया था. उसके साथ औराई थाने की दारोगा सनोबर प्रवीण और चौकीदार भुल्ला पासवान आये थे. इधर, कैदी का आरोप है कि वह आर्केस्टा के अलावा मजदूरी करता है. उसे छह दिनों से थाना पर रखा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है