Home बिहार मुजफ्फरपुर औराई में सीएसपी संचालक से 80 हजार की ठगी, बातों में उलझाकर बाइक की डिक्की से उड़ाये पैसे

औराई में सीएसपी संचालक से 80 हजार की ठगी, बातों में उलझाकर बाइक की डिक्की से उड़ाये पैसे

0
औराई में सीएसपी संचालक से 80 हजार की ठगी, बातों में उलझाकर बाइक की डिक्की से उड़ाये पैसे

औराई. थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी पंचायत के सिमरी चौक पर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिशिर कुमार को बातों में उलझाकर उचक्कों ने उनकी बाइक की डिक्की से 80 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए. पीड़ित शिशिर कुमार ने औराई थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह एसबीआइ की औराई शाखा से 80 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रखकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. रास्ते में पुलिस गश्ती दल भी मिला, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. लेकिन जैसे ही वह ग्राहक सेवा केंद्र के पास पहुंचे और ताला खोलने लगे, दो अलग-अलग बाइकों पर सवार व्यक्ति उनके आगे-पीछे मंडराने लगे. शिशिर कुमार कुछ समझ पाते, इससे पहले ही एक व्यक्ति उनके सामने आ गया और यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूछने लगा. उन्हें बातों में उलझाने के दौरान, चंद सेकंड में ही दूसरे बाइक सवार ने डिक्की से पैसों से भरा थैला निकाल लिया और फरार हो गया. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है. आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा रोशन मिश्रा ने एसबीआई मुख्य ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति को आगे-पीछे करते देखा जा रहा है. सीएसपी संचालक ने यह भी बताया कि 8 मई 2021 को भी उनके साथ 4 लाख 15 हजार रुपये की छिनतई हुई थी, और यह दूसरी घटना है. दरोगा रोशन मिश्रा ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है और जगह-जगह चौक-चौराहों पर लगे फुटेज भी देखे जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले में कोई निष्कर्ष निकलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version