Home बिहार मुजफ्फरपुर सेवा भारती और एनएमओ ने 33 जगहों पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

सेवा भारती और एनएमओ ने 33 जगहों पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

0
सेवा भारती और एनएमओ ने 33 जगहों पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

मुजफ्फरपुर. स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रविवार को सेवा भारती उत्तर बिहार व नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के 17 और जिले के 33 जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन एनएमओ से जुड़े करीब 200 डॉक्टरों के सहयोग से किया गया. कैंप में निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया. नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन करती है. इसमें सात दिनों तक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. सभी जगहों पर लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 4800 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया एवं दवा प्राप्त की. शिविर के आयोजन में सेवा भारती के अविनाश, रंजीत, संजीव, अमित, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ किसलय कश्यप डॉ वेद भूषण डॉ नीतीश शाही, आदित्य रंजन, सौरव वत्स, आर्यन शर्मा, नीलेश चंद्र और प्रिंस मिश्रा का मुख्य योगदान रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version