वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में इस साल डेंगू के मरीज नहीं बढ़े, इसके लिए अभी से ही स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसको देखते हुए विभाग ने पूरी तैयारी करने को कहा है. सदर अस्पताल में पांच बेड का एक विशेष डेंगू वार्ड तैयार करने को कहा गया है. डेंगू वार्ड में सभी बेडों को मच्छरदानी युक्त करना सुनिश्चित किए जाने की बात कहीं गई हैं. इसके साथ ही जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में भी यही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सरकारी अस्पताल व एसकेएमसीएच में पैरामेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू चिकनगुनिया बुखार के संबंध में जागरूक करें, ताकि मरीजों की पहचान कर ससमय उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके. डेंगू चिकनगुनिया के उपचार के लिए दवा आदि की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में करने को कहा गया हैं. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक-सह- राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर तैयारी की जा रही हैं. यदि मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखता दिखाई दे, मसूड़े से खून आए, पेट में दर्द एवं लैट्रिन काला होने लगे तो ऐसी स्थिति में उन्हें नि:शुल्क सरकारी अस्पताल भेजे जायेंगे. फाइलेरिया इकाई द्वारा लार्वासाईडल का छिड़काव जलजमाव वाले स्थानों, नालों में करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें