पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध सुनवाई 18 को

Hearing against former Union Minister

By Premanshu Shekhar | June 4, 2025 10:16 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार में छह वर्ष पूर्व आयोजित राजनैतिक सभा में अधिक देरी तक चुनावी भाषण मामले में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर आचार संहिता मामले में बुधवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 18 जून तय की है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पिछली सुनवाई में विशेष अभियोजक पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी. इसमें कोर्ट को बताया गया था कि केस के जांच पदाधिकारी द्वारा डायरी और चार्जशीट में एसडीओ पूर्वी का आदेश की कापी और घटना का वीडियो रिकार्डिग साक्ष्य के रूप में जब्ती प्रदर्श में नहीं शामिल है. केस डायरी और चार्जशीट में भी इन दोनों का उल्लेख नहीं किया गया है. गौरतलब है कि मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में दस मई 2019 को राजनैतिक सभा का आयोजन हुआ था. सभा का संचालन सुबह 11 से शाम चार बजे तक ही करना था, लेकिन सभा में 45 मिनट अधिक देरी तक उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मंच से संबोधित किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version