विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

By Navendu Shehar Pandey | March 11, 2025 12:36 AM
an image

मुजफ्फरपुर. जेल में बंद पूर्व पार्षद विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर टल गयी है. जिला अभियोजन कार्यालय ने केस डायरी में कई बिंदुओं पर गलतियां पायी हैं, जिसके चलते नगर थाने की दरोगा नेहा कुमारी को फटकार लगायी. दरअसल, सीजेएम कोर्ट ने विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए केस डायरी और उनका आपराधिक इतिहास मांगा था. नगर थाने की दरोगा नेहा कुमारी जब केस डायरी लेकर कोर्ट पहुंचीं, तो जिला अभियोजन कार्यालय ने उसमें कई खामियां पायीं. जिला अभियोजन कार्यालय ने दारोगा नेहा कुमारी को मंगलवार को दोबारा केस डायरी सुधार कर लाने का आदेश दिया है. विजय झा पर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में घर समेत जमीन कब्जा करने और महिलाओं से छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने उसे दो मार्च को गिरफ्तार किया था. विजय झा की ओर से भी नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version