Muzaffarpur train News गर्मी इतनी कि ट्रेन के एसी भी हो रहे फेल

जंक्शन से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के किसी न किसी कोच के एसी इस सीजन में फेल हो चुके हैं. साल-दर-साल इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं.

By LALITANSOO | April 18, 2025 7:35 PM
feature

यात्री परेशान

पिछले पांच दिनों में तीन ट्रेनों के कोच में हुई दिक्कत

Muzaffarpur train News

जंक्शन से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के किसी न किसी कोच के एसी इस सीजन में फेल हो चुके हैं. साल-दर-साल इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. एसी फेल होने के बाद कोच में आए दिन यात्री हंगामा कर रहे हैं. काफी फजीहत के बाद ट्रेनों के कोच बदले जाते हैं, तब जाकर कहीं यात्रियों को राहत मिलती है. रेलवे एसी श्रेणी के कोचों में आने वाली तकनीकी खामियों को दुरस्त नहीं कर पा रहा है. गर्मी में हर वर्ष इस तरह की नौबत बन रही है.

शिकायतों पर सुनवायी भी नहीं

शुक्रवार को बरौनी-अहमदाबाद (19484) में सफर कर रहे अंशुमन पांडेय ने अधिकारियों को टैग कर बताया कि बीती रात बी-4 कोच में एसी ठप रहा. शिकायत के बाद भी कोच स्टाफ मामले को नजरअंदाज करते रहे. 15 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस ( 05289) के ए-8 कोच का एसी ठप हो गया. यात्रा कर रहे ऋषभ कुमार ने अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की. दो दिन पहले बिहार संपर्क क्रांति(12565) में ए-2 का एसी ठप होने के बारे में मोहम्मद ओसामा ने शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि उमस व गर्मी के कारण कोच के अंदर का तापमान असहनीय हो गया. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेनों में एसी की नियमित जांच व रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता है. जिसके कारण गर्मी शुरू होते ही इस तरह की समस्याएं आने लगती हैं.

लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सर्वाधिक दिक्कत

गर्मी की धमक जैसे-जैसे तेज हो रही है, ट्रेनों में एसी सिस्टम (कूलिंग) के फेल होने की शिकायत बढ़ने लगी हैं. इससे ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. हाल ही में कई लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतें मिली हैं, जिससे तपती गर्मी में यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है. जिसमें दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे जैसे महानगरों से आने-जाने वाली कई ट्रेनों में एसी में खराबी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version