दोपहर 12 से शाम चार बजे तक लू से बचाव का अलर्ट

Heat wave alert from 12 noon to 4 pm

By Vinay Kumar | April 25, 2025 7:11 PM
feature

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश, बचाव के बताये तरीके उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर तापमान में बढ़ोतरी से लू भरी हवा चल रही है. ऐसे समय में धूप में अधिक देर तक बाहर रहने पर लू लगने का खतरा हो सकता है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक के लिये विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है. इस दौरान बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. इसके लिये निम्न निर्देशों का पालन करें. सुबह कुछ खा कर निकलें. सिर को ढक कर बाहर जाएं. आंख को बचाने के लिये सन ग्लास पहने. दिन में पानी, जूस और शरबत लें. बच्चे को धूप में बाहर नहीं ले जाएं. प्यास नहीं लगने पर भी पानी, नींबू पानी और छाछ का सेवन करें. दिन में खिड़कियों को बंद रखें. लू लगने के लक्षण तेज सिरदर्द चक्कर आना उल्टी आना अधिक पसीना या पसीने का बंद हो जाना मांसपेशियों में ऐंठन प्राथमिक उपचार व्यक्ति को तुरंत ठंडी और छायादार जगह पर ले जाएं. उसके कपड़े ढीले करें और ठंडे पानी से शरीर को स्पंज करें. यदि व्यक्ति होश में है, तो उसे पानी या इलेक्ट्रोलाइट्स दें. स्थिति गंभीर होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version