तीन प्रखंडों में आंधी-पानी से भारी क्षति, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

तीन प्रखंडों में आंधी-पानी से भारी क्षति, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

By PRASHANT KUMAR | May 31, 2025 11:01 PM
feature

प्रतिनिधि, मनियारी तीन प्रखंडों में कई जगहों पर शनिवार की दोपहर तेज आंधी-पानी ने कहर बरपाया. दर्जनों पेड़ टूट गये. दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं सैकड़ों एकड़ में मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है. लीची व आम की फसल भी बर्बाद हुई है. वहीं कई मवेशी भी जख्मी हुए हैं जबकि मनियारी में एक मवेशी की मौत हो गयी है. मनियारी के हरपुर बलड़ा गांव में पेड़ गिरने से एक मवेशी की मौत हो गयी. दूसरी ओर वार्ड दो सदस्य प्रतिनिधि राजीव राय ने बताया कि शंभू राय के घर के ऊपर विशाल ताड़ का पेड़ आंधी में टूटकर गिर पड़ा जिससे इंदु देवी का आशियाना धराशायी हो गया है. उसमें दबने से कई बकरियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके उसमें फंस पशुपालक को बाहर निकाला. केशोपुर गांव में भीषण तबाही मची है. शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि भीषण आंधी में सूर्य नारायण राय का घर क्षतिग्रस्त हो गया. उनकी वयोवृद्ध पत्नी चमेली देवी जख्मी हो गयी हैं. शाहपुर मरीचा, छबकी गांव में भी भारी नुकसान पहुंचा है. जगदंबा स्थान सुबधिया विशुनपुर राम, सुबधिया नथन गांव में बिजली के हाइटेंशन तार पर पेड़ का डाल टूटकर गिर गया. भीषण आंधी में कई बिजली के पोल भी गिरे हैं. कई इलाकों में ब्लैड आउट की स्थिति है. देर रात तक बिजली नहीं आयी थी. पकाही पंचायत के पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि लदवारिया और सिंहैया चौर समेत पूरी पंचायत में आम, लीची फलदार वृक्ष के टूटने से भारी नुकसान हुआ है. जन प्रतिनिधियों ने क्षति का आकलन कर मुआवजे की मांग की है. साहेबगंज में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, पेड़ उखड़ने से आवागमन बाधित साहेबगंज. तेज आंधी-पानी के कारण पकड़ी बसारत, पहाड़पुर मनोरथ, बंगरा निजामत, रुपछपड़ा व जगदीशपुर पंचायत में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पेड़-पौधे के उखड़कर गिरने के कारण धनैया में एसएच 74 पर आवागमन तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा. शाम 5.30 बजे आवागमन बहाल हो सका. पकड़ी बसारत पंचायत की मुखिया के पति शंभु साह, पहाड़पुर पंचायत की मुखिया के पति उदय भगत व जगदीशपुर पंचायत की मुखिया के पति भरत गुप्ता ने डीएम से नुकसान की क्षतिपूर्ति करने की मांग की. सकरा में एसबेस्टस गिरने से गृहस्वामी जख्मी सकरा. प्रखंड के रसूलपुर मनियारी गांव में शनिवार की शाम तेज हवा के साथ वर्षा में बैद्यनाथ साह के घर पर रखा एसबेस्टस उड़ गया. इस दौरान गृहस्वामी घर पर थे. गृहस्वामी बैद्यनाथ साह (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version