एसकेजे लॉ कॉलेज में मनायी गयी हेमंत शाही की जयंती माधव-18 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेजे लॉ कॉलेज में हेमंत शाही की जयंती पर संगोष्ठी हुई. महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने कहा कि हेमंत शाही अच्छे राजनेता थे. वह अपने कार्यों व व्यक्तित्व से बिहार के युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गये थे. प्राचार्य डॉ केके एन तिवारी ने कहा कि हेमंत ने अल्पकाल के राजनीतिक जीवन में बिहार के विकास में अहम भूमिका निभायी. महाविद्यालय के उप प्राचार्य सह हेमंत शाही विचार मंच के सचिव प्रो बीएम आजाद ने हेमंत शाही के साथ बिताये गये क्षणों को याद किया. मौके पर प्रो पीके सदन, प्रो पंकज, प्रो आरए सहाय, नीरा व उज्ज्वल कुमार ने भी विचार रखे. इससे पूर्व कॉलेज परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में प्रो केपी सिंह, प्रो प्रकाश, प्रो विपिन, प्रेम भूषण, राकेश, अशोक सिंह, विजय, रीमा, बिट्टू सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे. संचालन प्रो रत्नेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रो पंकज कुमार ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें