पानी की किल्लत से मुक्ति के लिए शहर में लगेंगे हाइ-पावर बोरिंग

High-power boring will be installed in the city

By Devesh Kumar | May 6, 2025 8:46 PM
an image

::: जलापूर्ति के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने का आदेश, आज होगा महामंथन

::: अखाड़ाघाट पंप के विकल्प पर भी हो रहा है विचार, गन्नीपुर, डीएन हाई स्कूल, मिठनपुरा और आमगोला में चिन्हित होंगे स्थान

::: ब्रह्मपुरा में भी उच्च क्षमता बोरिंग व वाटर टैंक स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश जारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में बेतरतीब ढंग से लगाये जा रहे सबमर्सिबल पर महापौर निर्मला साहू ने तत्काल रोक लगा दी है. जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए महापौर ने नगर निगम प्रशासन को दीर्घकालिक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है. इसी सिलसिले में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलायी गयी है. महापौर ने शहर में चार से पांच ऐसी जगहों को चिन्हित करने का आदेश दिया है, जहां उच्च क्षमता वाले बोरिंग कराये जा सकें. इसका मुख्य उद्देश्य जलापूर्ति से वंचित या प्रभावित शहर की बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाना है. वर्तमान में जो विचार-विमर्श चल रहा है, उसके अनुसार अखाड़ाघाट पंप के विकल्प के तौर पर नयी जमीन तलाशी जा रही है. इसके अतिरिक्त, गन्नीपुर आईटीआई परिसर और उसके आसपास, गरीब स्थान मंदिर से सटे डीएन हाई स्कूल, मिठनपुरा और आमगोला इलाके में उच्च क्षमता के बोरिंग के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गये हैं. ब्रह्मपुरा क्षेत्र में भी ऐसे स्थानों की तलाश की जायेगी, जहां उच्च क्षमता का बोरिंग और वाटर टैंक बनाया जा सके. महापौर का यह कदम शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. उच्च क्षमता वाले बोरिंग लगने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शहर के लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version