Muzaffarpur : हाइस्पीड बाइक घोड़परास से टकराती हुई पेड़ से भिड़ी, दो दोस्तों की मौत

Muzaffarpur : हाइस्पीड बाइक घोड़परास से टकराती हुई पेड़ से भिड़ी, दो दोस्तों की मौत

By ABHAY KUMAR | April 30, 2025 10:06 PM
feature

प्रतिनिधि,कुढ़नी/मनियारी बाघी-पदमौल मार्ग पर रघुनाथपुर चिकनी लचका पुल के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने से आये घोड़परास टकराती हुई पेड़ टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एक ही बाइक से घर लौट रहे तीन दोस्तों में से दो की मौत हो गयी़ वहीं तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है़ घटना की तेज आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर दौड़ पड़े. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. बताया गया कि हादसे के बाद मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी़ वहीं दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया और तीसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस गौरी शंकर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा की सूचना पर कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने माैके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली गयी़ मृतक की पहचान हरपुर बलड़ा पंचायत के करमचंद बलड़ा टोले कमलपुरा निवासी धर्मेंद्र सहनी के पुत्र आयुष कुमार (16) और पड़ोस रितिक कुमार (16) के रूप में हुई. वहीं 18 वर्षीय अंकज कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों की पहचान होते ही परिजनों से लेकर गांव तक कोहराम मच गया. आयुष का परिवार दिल्ली में रहता है, घर रवाना बताया गया कि आयुष (मृतक) का परिवार दिल्ली में रहता है़ घटना की सूचना मिलते ही मां सीमा देवी बेसुध हो गयी और परिजन घर के लिए रवाना हो गये़ वहीं रितिक की मां विभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है़ वहीं दादी मंझरिया देवी-दादा चंदेश्वर सहनी दहाड़ मारकर रोते-बिलखते रहे. रितिक के ननिहाल मिश्रौलिया से पहुंचे रिश्तेदार सभी को संभालने में जुटे रहे. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. मामा की केटीएम बाइक लेकर निकले थे तीनों मुखिया व ग्रामीणों ने बताया कि रितिक के मामा केटीएम बाइक से घर पहुंचे थे. इसी बीच रितिक अपने दो दोस्तों के साथ स्थानीय रामपुर हाट चौक घूमने गया था. बाइक अंकज चला रहा था. रामपुर हाट से सभी घर लौट रहे थे. इसी बीच रघुनाथपुर चिकनी लचका पुल के समीप अचानक सामने घोड़परास आ गया, जिससे टकराती हुई बाइक पेड़ से टकरा गयी़ इसके बाद बाइक चला रहा अंकज काफी दूर जा गिरा़ वहीं आयुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ वहीं रितिक को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद अंकज की स्थिति भी काफी चिंताजनक बनीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version