बोचहां में तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकरायी, मिठनपुरा के युवक की मौत

बोचहां में तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकरायी, मिठनपुरा के युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | March 22, 2025 10:04 PM
an image

पथ निर्माण विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत था युवक घटना के समय दरभंगा की ओर जा रहा था युवक, स्कूटी के परखचे उड़े प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन (एनएच-57) पर मुरादपुर में राधा स्वामी सत्संग के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ ग्रामीण सुजीत कुमार सहनी ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि युवक (मृतक) की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के समीप स्थित मिस्कॉट लेन नंबर-4 के विपिन बिहारी वर्मा के पुत्र 48 वर्षीय पुत्र सुमित शेखर के रूप में हुई है. युवक के पास से बरामद आइ कार्ड से युवक की पहचान हुई है़ वह पथ निर्माण विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी (सेक्शन ऑफिसर) था. घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे युवक स्कूटी से मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे युवक की सिर फटने से मौत हो गयी़ वहीं स्कूटी के परखचे उड़ गये़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पारू :: बाइक से गिरकर आवास सहायक जख्मी पारू़ प्रखंड की पारू दक्षिणी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अर्चना कुमारी चलती बाइक से गिर कर जख्मी हो गयी. उनका इलाज पारू सीएचसी में कराया गया. स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, अर्चना कुमारी बाइक से आवास योजना का सर्वे करने क्षेत्र में जा रही थी़ इसी दौरान बाइक से गिर कर जख्मी हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version