मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, बेगूसराय, मानसी, महेशखूट में पार्किंग स्टैंड आवंटित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग स्टैंड के आवंटन के लिए इ-नीलामी प्रक्रिया की है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन पांचों स्टेशनों में मुजफ्फरपुर जंक्शन के एकल पार्किंग लॉट सबसे अधिक चर्चा में रहा. जिसमें सबसे उंची बोली 1.44 करोड़ तक पहुंची. यह रिकॉर्ड तोड़ बोली हुई. यहां नये बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के पास पार्किंग स्टैंड आवंटित किया गया है. कुल स्टेशन में मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, बेगूसराय, मानसी, महेशखूट शामिल है. बताया गया कि इस इ-नीलामी के माध्यम से कुल लगभग 1.98 करोड़ का वार्षिक राजस्व सुनिश्चित हुआ है. जो तीन वर्षों की अवधि में लगभग 5.93 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. मामले में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि विभाग ने निविदा डालने वालों के लिए प्री-बिड मीटिंग्स का आयोजन किया. जिससे उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिली और वे पूरी पारदर्शिता के साथ इसमें शामिल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है