जंक्शन पर पार्किंग स्टैंड के लिए लगी सबसे अधिक 1.44 करोड़ की बोली

Highest bid of 1.44 crore

By LALITANSOO | July 27, 2025 8:24 PM
an image

मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, बेगूसराय, मानसी, महेशखूट में पार्किंग स्टैंड आवंटित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग स्टैंड के आवंटन के लिए इ-नीलामी प्रक्रिया की है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन पांचों स्टेशनों में मुजफ्फरपुर जंक्शन के एकल पार्किंग लॉट सबसे अधिक चर्चा में रहा. जिसमें सबसे उंची बोली 1.44 करोड़ तक पहुंची. यह रिकॉर्ड तोड़ बोली हुई. यहां नये बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के पास पार्किंग स्टैंड आवंटित किया गया है. कुल स्टेशन में मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, बेगूसराय, मानसी, महेशखूट शामिल है. बताया गया कि इस इ-नीलामी के माध्यम से कुल लगभग 1.98 करोड़ का वार्षिक राजस्व सुनिश्चित हुआ है. जो तीन वर्षों की अवधि में लगभग 5.93 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. मामले में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि विभाग ने निविदा डालने वालों के लिए प्री-बिड मीटिंग्स का आयोजन किया. जिससे उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिली और वे पूरी पारदर्शिता के साथ इसमें शामिल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version